Former Pakistan fast bowler Shoaib Akhtar showered praises on India wicket-keeper MS Dhoni ahead of their opening match of the ICC World Cup 2019 against South Africa on Wednesday. In a video posted by Akhtar on his Twitter handle, he praised Dhoni’s cricketing sense and said that he is even faster than a computer. “Dhoni is faster than a computer. Whatever a computer can say about playing on a certain wicket, I believe that MS Dhoni can do it faster,” the former Pakistan fast bowler said.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के सबसे बड़े खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को लेकर दिलचस्प बात कही है. शोएब ने कहा कि धोनी कंप्यूटर से आगे की चीज हैं. उन्हें सब पता होता है कि किस पिच पर कैसे खेलना है। शोएब टीम इंडिया की ताकत पर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'एम एस धोनी एक बहुत बड़ा नाम है. ये कंप्यूटर के आगे की चीज है. ये कंप्यूटर जो बताता है कि किस विकेट पर क्या करना है, उससे पहले धोनी बता देते हैं कि उस विकेट पर क्या करना है. कोहली के लिए उनका साथ रहना टीम के लिए अच्छा है।
#WorldCup2019 #MSDhoni #ShoaibAkhtar